Wednesday 4 March 2015

Mental shock

मानसिक-आघात होना (Mental shock).......
विभिन्न औषधियों से चिकित्सा :-
कैम्फर :-
मानसिक आघात के कारण से रोगी का शरीर बर्फ की तरह ठण्डा पड़ गया हो लेकिन फिर भी वह अपने शरीर को कपड़े से ढंकना पसंद न करे और अपने शरीर से कपड़े को उतार फेंके। उसे शरीर में अंदरूनी ठण्ड महसूस होती है लेकिन शरीर पर कपड़ा रखना अच्छा नहीं लगता है। ऐसे पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए कैम्फर औषधि की मूल-अर्क या 3 शक्ति का उपयोग करना लाभकारी है।
Mental Shock
कॉफिया :-
यदि किसी प्राकर की अचानक खुशी होने पर रोग के लक्षण उत्पन्न हो जाए जैसे- अचानक इनाम निकल जाना या उम्मीद से अधिक कुछ प्राप्त कर लेना आदि से मानसिक आघात उत्पन्न होना। इस प्रकार के लक्षण उत्पन्न होने पर रोगी के रोग का उपचार करने के लिए कॉफिया औषधि की 200 शक्ति का सेवन करने से अत्यंत लाभ मिलता है।
वेरेट्रम ऐल्बम :-
यदि रोगी को किसी बात से मानसिक आघात हुआ हो तथा उसके माथे और शरीर से ठंडा पसीना आ रहा हो तो उसके रोग का उपचार करने के लिए वेरेट्रम ऐल्बम औषधि की 30 शक्ति का उपयोग कर सकते हैं।
ऐकोनाइट :-
रोगी को भय लग रहा हो, आतंक से कष्ट अधिक हो रहा हो तथा उसकी जीवन-शक्ति का पतन होने लगे तो ऐसी स्थिति में उसके इस रोग का उपचार करने के लिए ऐकोनाइट औषधि की 3 से 30 शक्ति का उपयोग किया जाता है

No comments:

Post a Comment